Breaking News

ठगी के आरोपी चिन्टू वधवा से पूछताछ जारी

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना में दर्ज ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र वधवा उर्फ चिन्टू वधवा को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान हेमन्त शर्मा के आदेश पर जवाहरनगर पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे की जांच कोतवाल हनुमानाराम बिश्रोई को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने ठगी के एक मामले में चिन्टू वधवा को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उधर जवाहरनगर पुलिस थाना में नीरज मित्तल की ओर से चिन्टू वधवा पर दर्ज ठगी के मुकदमे की जांच कोतवाल श्री बिश्रोई को सौंप दी गई। इस पर जांच अधिकारी ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर चिन्टू वधवा को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को कल अदालत में पेश किया जायेगा। गौरतलब है कि चिन्टू वधवा ने आनन्द विहार में स्थित सिटी पल्स की रजिस्ट्री नीरज मित्तल की पत्नी को साढ़े तीन करोड़ रुपए में करवा दी थी। नीरज मित्तल को बाद में पता चला कि उक्त प्रोपर्टी तो चिन्टू वधवा ने बैंक में गिरवी रखी हुई है। नीरज ने रुपए मांगे, तो चिन्टू वधवा ने रुपए लौटाने से मना कर दिया था। इसके बाद नीरज मित्तल ने जवाहरनगर पुलिस थाना में चिन्टू वधवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।


No comments