Breaking News

इंदिरा कॉलोनी में महिला के कानों से सोने की बाली लूटी

- स्कूटी सवार युवक ने की वारदात
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना से कुछ दूरी पर आज दोपहर एक महिला के कान की बाली लूट ली गई। स्कूटी सवार एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर लुटेरे युवक के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि अभी पुलिस मौके पर है। जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। नाकाबंदी करवा कर फरार युवक की तलाश करवाई जा रही है। वह एएसआई विजय सिंह के साथ मौके पर ही हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी की गली नम्बर 9 निवासी रेखा गायकवाड़ आज दोपहर अपने बच्चों को आदर्श स्कूल में खाने का टिफिन देने जा रही थी। रेखा जैसी ही आदर्श व पॉयनियर स्कूल के निकट पहुंची तो स्कूटी सवार एक युवक उसके पास आकर रूका और धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया। नकाबपोश युवक ने रेखा के कान पर झपटा मार कर सोने की एक बाली झपट ली और फरार हो गया। इससे महिला के कान से खून बहने लगा। महिला ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग एकत्रित हो गये।  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार आशंका है कि स्कूटी सवार अज्ञात युवक गली नम्बर 9 से ही महिला का पीछा कर रहा था। रेखा पैदल ही स्कूल की तरफ जा रही थी। स्कूल के निकट पहुंचते ही स्कूटी सवार युवक ने वारदात को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी निजी स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments