श्रीगंगानगर से लापता चारों बच्चे हिसार में सकुशल मिले
- परिजन वहां पहुंचे, शाम तक आयेंगे अपने घर
श्रीगंगानगर। सम्पत बस्ती से शुक्रवार शाम को लापता हुए चारों बच्चे हरियाणा के हिसार में सकुशल मिल गये हैं। परिजन उनके पास पहुंच गये हैं। परिजन बच्चों को लेकर आज देर शाम तक श्रीगंगानगर पहुंच जायेंगे। पुरानी आबादी पुलिस व परिजन बीती रात से बच्चों की तलाश कर रहे थे। चारों बच्चे पड़ौसी ही हैं।
जानकारी के अनुसार पुरानी आबादी पुलिस थाना के निकट स्थित सम्पत बस्ती निवासी पूर्णराम मेघवाल का 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, पड़ौसी चौथाराम मेघवाल का 12 वर्षीय पुत्र कृश कुमार, मूलाराम मेघवाल का 12 वर्षीय पुत्र लक्की व मनीराम मेघवाल का 16 वर्षीय पुत्र सुभाष शुक्रवार शाम करीब 3 बजे से लापता हो गये। परिजनों ने अपने स्तर पर शहर में काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। आदित्य के पिता पूर्णराम ने चारों बच्चों के लापता होने पर पुरानी आबादी पुलिस थाना में सूचना दी। पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्चों के बारे में जानकारी होने पर सूचना देने की अपील की। देर रात तक परिजन उनकी तलाश करते रहे। पुलिस ने भी बच्चों की तलाश करने के दावे किए हैं।
जानकारी के मुताबिक चारों बच्चे आज सुबह जयपुर बस स्टेण्ड पर हिसार जाने वाली बस में सवार हो गये। आदित्य ने आज सुबह बस के परिचालक का मोबाइल लेकर अपनी मम्मी को फोन करके बताया कि वह जयपुर में है और घर वापिस लौट आयेगा। आदित्य बात करते हुए रोने लगा, तो परिचालक को कुछ संदेह हुआ।
आदित्य ने अपनी मां, पिता पूर्णराम व चाचा राजेश से बात की। परिजनों ने उन्हें दिलासा किया कोई बात नहीं घर से चले गये, तो अब घबराओ मत। वह उन्हें लेने आ रहे हैं। परिजनों ने बस परिचालक से बातचीत की, तो उसने बताया कि बच्चे जयपुर से हिसार वाली बस में है। परिजनों के आग्रह पर परिचालक ने आज दोपहर हिसार पहुंच कर बस स्टेण्ड पर स्थित पुलिस चौकी में बच्चों को सुरक्षित पहुंचा दिया। इधर आदित्य के नाना हीरालाल, मौसा नरेन्द्र व चाचा राजेश बच्चों को लेने के लिए सुबह ही हिसार के लिए रवाना हो गये।
राजेश कुमार ने बताया कि वह हिसार पहुंच गये हैं। बच्चे पुलिस चौकी में सुरक्षित मिल गये हैं। अभी बच्चे घबराये हुए हैं। घर से जाने का कारण नहीं बता पा रहे हैं। घर आने के बाद उनसे बातचीत करके कारण जानने का प्रयास किया जायेगा।
इधर पुरानी आबादी पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि बच्चों के हिसार में मिलने की सूचना है। पुलिस पार्टी को रवाना कर दिया गया है। बच्चे सकुशल है। यह सभी के लिए अच्छी बात है।
श्रीगंगानगर। सम्पत बस्ती से शुक्रवार शाम को लापता हुए चारों बच्चे हरियाणा के हिसार में सकुशल मिल गये हैं। परिजन उनके पास पहुंच गये हैं। परिजन बच्चों को लेकर आज देर शाम तक श्रीगंगानगर पहुंच जायेंगे। पुरानी आबादी पुलिस व परिजन बीती रात से बच्चों की तलाश कर रहे थे। चारों बच्चे पड़ौसी ही हैं।
जानकारी के अनुसार पुरानी आबादी पुलिस थाना के निकट स्थित सम्पत बस्ती निवासी पूर्णराम मेघवाल का 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, पड़ौसी चौथाराम मेघवाल का 12 वर्षीय पुत्र कृश कुमार, मूलाराम मेघवाल का 12 वर्षीय पुत्र लक्की व मनीराम मेघवाल का 16 वर्षीय पुत्र सुभाष शुक्रवार शाम करीब 3 बजे से लापता हो गये। परिजनों ने अपने स्तर पर शहर में काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। आदित्य के पिता पूर्णराम ने चारों बच्चों के लापता होने पर पुरानी आबादी पुलिस थाना में सूचना दी। पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्चों के बारे में जानकारी होने पर सूचना देने की अपील की। देर रात तक परिजन उनकी तलाश करते रहे। पुलिस ने भी बच्चों की तलाश करने के दावे किए हैं।
जानकारी के मुताबिक चारों बच्चे आज सुबह जयपुर बस स्टेण्ड पर हिसार जाने वाली बस में सवार हो गये। आदित्य ने आज सुबह बस के परिचालक का मोबाइल लेकर अपनी मम्मी को फोन करके बताया कि वह जयपुर में है और घर वापिस लौट आयेगा। आदित्य बात करते हुए रोने लगा, तो परिचालक को कुछ संदेह हुआ।
आदित्य ने अपनी मां, पिता पूर्णराम व चाचा राजेश से बात की। परिजनों ने उन्हें दिलासा किया कोई बात नहीं घर से चले गये, तो अब घबराओ मत। वह उन्हें लेने आ रहे हैं। परिजनों ने बस परिचालक से बातचीत की, तो उसने बताया कि बच्चे जयपुर से हिसार वाली बस में है। परिजनों के आग्रह पर परिचालक ने आज दोपहर हिसार पहुंच कर बस स्टेण्ड पर स्थित पुलिस चौकी में बच्चों को सुरक्षित पहुंचा दिया। इधर आदित्य के नाना हीरालाल, मौसा नरेन्द्र व चाचा राजेश बच्चों को लेने के लिए सुबह ही हिसार के लिए रवाना हो गये।
राजेश कुमार ने बताया कि वह हिसार पहुंच गये हैं। बच्चे पुलिस चौकी में सुरक्षित मिल गये हैं। अभी बच्चे घबराये हुए हैं। घर से जाने का कारण नहीं बता पा रहे हैं। घर आने के बाद उनसे बातचीत करके कारण जानने का प्रयास किया जायेगा।
इधर पुरानी आबादी पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि बच्चों के हिसार में मिलने की सूचना है। पुलिस पार्टी को रवाना कर दिया गया है। बच्चे सकुशल है। यह सभी के लिए अच्छी बात है।
No comments