सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया जा रहा हवन यज्ञ
श्रीगंगानगर। एच ब्लॉक में स्थित श्रीगुरूनानक कृष्णा मन्दिर में पुलवामा में भारतीय जवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए आज से पांच दिवसीय हवन यज्ञ किया जा रहा। इस मौके पर शहीद सैनिकों की सहायतार्थ आर्थिक फण्ड जुटाने का निर्णय लिया गया। जिस पर मौके पर अनेक देशप्रेमी जनता द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। एकत्रित राशि को जिला कलक्टर के माध्यम से शहीद सैनिकों के परिवार को प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष मनजीत सिंह मण्ड ने बताया कि 23 फरवरी तक प्रतिदिन प्रात: 11 से 12 बजे तक तथा सांय 5 से 6 बजे तक हवन यज्ञ किया जाएगा। हवन यज्ञ की समाप्ति पर शनिवार सायं 6 बजे देशभक्ति एवं भजनों से की जाएगी। आज हवन यज्ञ में डॉ. भरतपाल मय्यर, तरसेम नागपाल, पं. के.सी. शुक्ला, चन्दन मिश्रा, अंकित मिश्रा, पूजारी रमेश झा, गुरमेल सिंह आदि द्वारा आहुतियां डाली गई तथा भारतीय सैनिकों के प्रत्येक युद्ध में विजयश्री की कामना की गई।

No comments