एसडीएम ने किया कई गौशालाओं का निरीक्षण
- श्री निवासन के साथ गोबर गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट आदि के बारे में जानकारी दी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। उपखंड अधिकारी सौरभ स्वामी ने आज कई गौशालाओं का श्री निवासन के साथ निरीक्षण किया और वहां गोबर गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट आदि के बारे में गौशाला संचालकों को जानकारी दी और किस गौशाला में यह सब स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए जगह भी देखी। इनके साथ कई अधिकारी भी थे। इस मौके पर सोलिड एवं लिक्वड़ कचरे के मेनेजमेंट के क्षेत्र में 23 वर्षों से सेवारत सी. श्रीनिवासन ने गौशाला संचालकों को बताया कि जो पशु दूध नहीं देते हैं। उनका किस तरह से उपयोग किया जा सकता है। गोबर और गाय के मूत्र से अनेक कार्य किए जा सकते हैं। गौशालाओं में बायो गैस प्लांट स्थापित करने से गौशाला की आमदनी भी बढ़ती है। साथ ही, पशुओं की उपयोगिता भी बढ़ जाएगी। नरसिंहपुरा में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया। यहां कई देर तक जानकारी दी गई। इसके बाद एसडीएम का श्रीविजयनगर स्थित गौशाला में जाने का कार्यक्रम है।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। उपखंड अधिकारी सौरभ स्वामी ने आज कई गौशालाओं का श्री निवासन के साथ निरीक्षण किया और वहां गोबर गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट आदि के बारे में गौशाला संचालकों को जानकारी दी और किस गौशाला में यह सब स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए जगह भी देखी। इनके साथ कई अधिकारी भी थे। इस मौके पर सोलिड एवं लिक्वड़ कचरे के मेनेजमेंट के क्षेत्र में 23 वर्षों से सेवारत सी. श्रीनिवासन ने गौशाला संचालकों को बताया कि जो पशु दूध नहीं देते हैं। उनका किस तरह से उपयोग किया जा सकता है। गोबर और गाय के मूत्र से अनेक कार्य किए जा सकते हैं। गौशालाओं में बायो गैस प्लांट स्थापित करने से गौशाला की आमदनी भी बढ़ती है। साथ ही, पशुओं की उपयोगिता भी बढ़ जाएगी। नरसिंहपुरा में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया। यहां कई देर तक जानकारी दी गई। इसके बाद एसडीएम का श्रीविजयनगर स्थित गौशाला में जाने का कार्यक्रम है।

No comments