Breaking News

नाला निर्माण में तेजी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें : एडीएम

- जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
श्रीगंगानगर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गोपालराम बिरदा ने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाला निर्माण में तेजी लाएं, जो कार्य बंद पड़ा है। उसे शीघ्र शुरू किया जाए।
इसके अलावा शहर में सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त करें। श्री बिरदा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बेठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों को लेकर सचेत रहें और तुरंत निदान करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्य योजना के तहत जो प्रस्ताव दिए जा रहे हैं, उन्हें शीघ्र भिजवाएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण आदि कार्य को देखें। वहीं, जलदाय विभाग से कहा कि ग्रीष्मऋतु शुरू हो रही है। कहीं भी पेयजल संकट न हो, इसकी तैयारी रखें। इस अवसर पर विभिन्न विभाओं के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments