Breaking News

भारत ने अगर हमला किया तो पाकिस्तान बिना सोचे जवाब देगा- इमरान ख़ान

नई दिल्ली। इस हमले की जि़म्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इमरान ख़ान ने कहा, 'Óपहले तो आपने बिना सबूत के इल्ज़ाम लगा दिया. पाकिस्तान के लिए सऊदी के क्राउन प्रिंस का दौरा इतना अहम था और हम ये कराते. जब पाकिस्तान स्थायित्व की तरफ़ बढ़ रहा तो हम ऐसा क्यों करेंगेÓÓ पाकिस्तानी पीएम ने कहा, 'Óपाकिस्तान को इससे क्या फ़ायदा है अगर हर बारी आपको यही करना है तो आप बार-बार आप यही करते रहेंगे. मैं बार-बार कह रहा हूं कि ये नया पाकिस्तान है. पाकिस्तान तो ख़ुद ही दहशतगर्दों से परेशान रहा है.ÓÓ
पाकिस्तानी पीएम ने कश्मीर मसले पर भारत को बातचीत के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, 'Óमैं आपको ऑफर कर रहा हूं कि आप आइए और जांच कीजिए. अगर कोई पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल कर रहा है तो हमारे लिए दुश्मन है.ÓÓ इमरान ख़ान ने कहा, 'Óदहशतगर्दी पूरे इलाक़े की समस्या है. हमारा सौ अरब डॉलर इस दहशतगर्दी में बर्बाद हुआ है. हिन्दुस्तान में एक नई सोच आनी चाहिए. आखऱि वो क्या वह है कि कश्मीरियों में मौत का ख़ौफ़ भी ख़त्म हो गया है.ÓÓ ख़ान ने कहा, 'Óबातचीत से ही मसले का हल होगा और क्या हिन्दुस्तान को इसके बार में नहीं सोचना चाहिए भारत के मीडिया में और राजनीति में सुनने को मिल रहा है कि पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए इसलिए हमला कर दे. अगर आप समझते हैं कि पाकिस्तान पर हमला करेंगे तो पाकिस्तान सोचेगा सोचेगा नहीं, पाकिस्तान जवाब देगा.ÓÓ


No comments