Breaking News

जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

- लोकदेवता बाबा रामदेव का माघ सुदी दसवीं मेला
श्रीगंगानगर। लोकदेवता बाबा रामदेव के जयकारे लगाते श्रद्धालुओं ने यहां सूरतगढ़ रोड पर स्थित बाबा रामदेव मन्दिर में धोक लगाई। माघ सुदी दशमी पर लगे मेले में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। सुबह सर्दी के कारण मन्दिर में धोक लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही, लेकिन दोपहर तक मन्दिर परिसर में तिल धरने को भी स्थान नहीं रहा।
यहां सुबह पांच बजे आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। लोकदेवता के दरबार मेें धोक लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने डालीबाई की समाधी पर नमक व झाड़ू चढ़ाकर चर्म रोग से मुक्ति की कामना की।
मदन विहार स्थित  बाबा रामदेव मंदिर व इंदिरा कॉलोनी स्थित बाबारामदेव मंदिर में भी मेले जैसा माहौल रहा।


No comments