टैक्स वसूली के लिए सिटी मॉल दुकानों की नीलामी
- आयकर विभाग ने की सख्ती
श्रीगंगानगर। लाखों रुपये बकाया कर वसूली के लिए आयकर विभाग की ओर से रामलीला मैदान स्थित सिटी मॉल की नौ दुकानेां की नीलामी करवाई जा रही है। विभाग की ओर से 36 लाख, 32 हजार 545 रुपये बकाया कर वसूली के लिए सिटी मॉल बनाने वाली फर्म मैसर्स मारूति नंदन के साझेदारों राजेन्द्र वधवा, कोमल बलाना, मनोज नागपाल, हरीश जसूजा व सोमदत्त छाबड़ा आदि को बीते 5 वर्षांे के दौरान कई नोटिस जारी किये गये थे। नोटिसों के बावजूद कर जमा नहीं करवाये जाने पर आयकर विभाग बीकानेर कर वसूली शाखा की ओर से नीलामी की कार्यवाही शुरू की गई है। बीकानेर से आयकर आयुक्त कालिका सिंह के निर्देशन में कर वसूली अधिकारी प्रमोद कुमार देवड़ा, मुरलीधर, निरीक्षक रमेश व पवन पुन्यानी की टीम ने शुक्रवार सुबह नौ दुकानों की नीलामी शुरू करवा दी।
सिटी मॉल के ग्राउंड फ्लोर स्थित दुकान नं. 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 14 आयकर विभाग की ओर से 5 मार्च 2018 को कुर्क की गई थी। अब इन दुकानों की नीलामी करवाई जा रही है। नीलामी के लिए प्रति दुकान छह लाख 38 हजार 480 रुपये आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। नीलामी में भाग ले रहे बोलीदाता 25 हजार रुपये अमानत राशि का डिमांड ड्राफ्ट आयकर विभाग बीकानेर के पक्ष में पेश कर बोली लगा रहे हैं। नीलामी की कार्यवाही दोपहर बाद तक जारी रहेगी।
श्रीगंगानगर। लाखों रुपये बकाया कर वसूली के लिए आयकर विभाग की ओर से रामलीला मैदान स्थित सिटी मॉल की नौ दुकानेां की नीलामी करवाई जा रही है। विभाग की ओर से 36 लाख, 32 हजार 545 रुपये बकाया कर वसूली के लिए सिटी मॉल बनाने वाली फर्म मैसर्स मारूति नंदन के साझेदारों राजेन्द्र वधवा, कोमल बलाना, मनोज नागपाल, हरीश जसूजा व सोमदत्त छाबड़ा आदि को बीते 5 वर्षांे के दौरान कई नोटिस जारी किये गये थे। नोटिसों के बावजूद कर जमा नहीं करवाये जाने पर आयकर विभाग बीकानेर कर वसूली शाखा की ओर से नीलामी की कार्यवाही शुरू की गई है। बीकानेर से आयकर आयुक्त कालिका सिंह के निर्देशन में कर वसूली अधिकारी प्रमोद कुमार देवड़ा, मुरलीधर, निरीक्षक रमेश व पवन पुन्यानी की टीम ने शुक्रवार सुबह नौ दुकानों की नीलामी शुरू करवा दी।
सिटी मॉल के ग्राउंड फ्लोर स्थित दुकान नं. 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 14 आयकर विभाग की ओर से 5 मार्च 2018 को कुर्क की गई थी। अब इन दुकानों की नीलामी करवाई जा रही है। नीलामी के लिए प्रति दुकान छह लाख 38 हजार 480 रुपये आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। नीलामी में भाग ले रहे बोलीदाता 25 हजार रुपये अमानत राशि का डिमांड ड्राफ्ट आयकर विभाग बीकानेर के पक्ष में पेश कर बोली लगा रहे हैं। नीलामी की कार्यवाही दोपहर बाद तक जारी रहेगी।

No comments