कांगे्रस नेता पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
- कांग्रेस नेता ने ही करवाया मुकदमा
श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस ने कांगे्रसी नेता व उसके पुत्र पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्ष ही कांगे्रस पार्टी से ताल्लुकात रखते हैं। जानकारी के अनुसार 22 एच ब्लॉक निवासी अंकुर मिगलानी पुत्र रमेश मिगलानी ने रिपोर्ट दी कि उसने कश्मीरीलाल जसूजा व उसके पुत्र हरीश जसूजा के पास कमेटी डाली थी। वह हर महीने पिता-पुत्र को कमेटी की किश्त अदा करता रहा। कमेटी पूरी हो गई। इसके बावजूद हरीश जसूजा व कश्मीरीलाल जसूजा ने उसके 7 लाख 16 हजार 750 रुपए अदा नहीं किए। पिता-पुत्र ने उसके साथ ठगी कर ली। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्रोई को सौंपी गई है। गौरतलब है कि कमेटी फरवरी 2016 में शुरू की गई थी। इसके बाद परिवादी ने कई बार रुपयों के लिए तकाजा किया, लेकिन पिता पुत्र ने उसकी रकम नहीं लौटाई। इस पर अंकुर मिगलानी ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस कप्तान के आदेश पर गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस ने कांगे्रसी नेता व उसके पुत्र पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्ष ही कांगे्रस पार्टी से ताल्लुकात रखते हैं। जानकारी के अनुसार 22 एच ब्लॉक निवासी अंकुर मिगलानी पुत्र रमेश मिगलानी ने रिपोर्ट दी कि उसने कश्मीरीलाल जसूजा व उसके पुत्र हरीश जसूजा के पास कमेटी डाली थी। वह हर महीने पिता-पुत्र को कमेटी की किश्त अदा करता रहा। कमेटी पूरी हो गई। इसके बावजूद हरीश जसूजा व कश्मीरीलाल जसूजा ने उसके 7 लाख 16 हजार 750 रुपए अदा नहीं किए। पिता-पुत्र ने उसके साथ ठगी कर ली। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्रोई को सौंपी गई है। गौरतलब है कि कमेटी फरवरी 2016 में शुरू की गई थी। इसके बाद परिवादी ने कई बार रुपयों के लिए तकाजा किया, लेकिन पिता पुत्र ने उसकी रकम नहीं लौटाई। इस पर अंकुर मिगलानी ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस कप्तान के आदेश पर गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

No comments