Breaking News

भजन गायक लाखों की देनदारियां छोड़ कर भूमिगत

श्रीगंगानगर। मुनाफे का लालच देकर कमेटियां शुरू करके लोगों के लाखों रुपए लेकर भूमिगत होने वालों में एक भजन गायक भी शामिल है। इस कमेटी संचालक के गायब होने पर रुपयों लेने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है। वह अभी तक पुलिस के पास भी नहीं पहुंचे हैं। इस भजन गायक व उसकी पत्नी की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करके 80 लाख रुपए की ठगी करने के बाद फरार बताया जा रहा है।
इस कमेटी संचालक के गायब होने और लोगों की तरफ 80 लाख रुपए की देनदारियां के मामले में अभी तक कोई पीडि़त सामने नहीं आया है। हालांकि कोतवाली पुलिस ने कमेटी की आड़ में लोगों का लाखों रुपए डकारने के मामले में मुकदमा दर्ज करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक अन्य कोई थाना में भजन गायक के गायब होने के बारे में किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है।


No comments