Breaking News

पौने दो करोड़ की ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

- चिटफण्ड कम्पनी चलाता था आरोपी
श्रीगंगानगर। चिटफण्ड कम्पनी बना कर लोगों को ठगने वाले एक शातिर दिमाग युवक को सदर पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया। आरोपी को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।
थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि 25 फरवरी 2016 को श्रीगंगानगर निवासी ललित अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि अरविन्द सेठ पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी चांदोली यूपी हाल निवासी सीआर पार्क दिल्ली ने ऑनलाइन चिटफण्ड कम्पनी का प्रतिनिधि बनाने का झांसा देकर उससे पौने दो करोड़ रुपए ले लिए। आरोपी ने कम्पनी बना रखी थी। वह कम्पनी का डायरेक्टर था। उसे झांसा दिया गया था कि वह अपने नीचे और सदस्य जोड़ेगा, तो मोटा मुनाफा होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी अरविन्द सेठ को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक साथी और है, उसकी तलाश करवाई जा रही है। पीडि़त ने आरोपी की कम्पनी ज्वाइन करने के बाद वर्ष 2014 में श्रीगंगानगर में सेमीनार भी करवाया गया था।


No comments