लेखानुदान में गरीबों को दी सौगात
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित लोगों को लाभ देने के निर्देश आज वीडियो काँफ्रेंस के जरिए अधिकारियों ने जारी किए हैं। कलेक्ट्रेट में आयोजित काँफ्रेंस में जिला परिषद सीईओ अजीतसिंह राजावत, नरेगा एक्सईएन प्रेम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे। उच्चाधिकारियों ने कहा कि श्रीगंगागनर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह शीघ्रता से पूरा होना चाहिए। जो पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित रह गए हैं, उनका अनुमोदन 22 फरवरी को ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में करवाया जाए। एक भी व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा किया जाए। इसके अलावा अब तक हुए कार्यों और आवास सम्बंधित जानकारी ली गई।गहलोत ने विधानसभा में की बड़ी घोषणाएं
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में लेखानुदान पेश करते हुए कहा है कि गरीबी और बेरोजगारी समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। पिछली सरकार 17,454 करोड़ का राजस्व घाटा छोड़कर गई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मापदंडों में प्रदेश पिछड़ गया है। राज्य व केन्द्र का समन्वय ठीक नहीं था। दुग्ध संकलन में दो रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ते का ऐलान करते हुए कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवतियों को तीन हजार पांच सौ रुपए, तीन हजार रुपए युवाओं को दिए जाएंगे। इससे डेढ़ लाख युवक-युवतियों को फायदा होगा। साथ ही गरीबों को एक रुपये किलो के हिसाब से गेहूं मिलेगा। इसके अलावा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का विधेयक और अंबेडकर विधि विवि का विधेयक इसी सत्र में पेश किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि 600 नए दवा केंद्र खोले जाएंगे। निशुल्क दवा योजना का विस्तार करते हुए कैंसर और हृदय रोग से संबंधित दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी। प्रदेश में नई औद्योगिक नीति लागू की जाएगी। साथ ही इंदिरा गांधी फीडर की नहरों की मरम्मत होगी। किसानों को पेंशन का लाभ मिलेगा। वहीं 75 साल से अधिक बुजुर्गों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। बेणेश्वर धाम बोर्ड विकास का गठन होगा, साथ ही नई औद्योगिक नीति का भी ऐलान किया गया। बीस हजार ग्राम पंचायतों को वाई-वाई से जोड़ा जाएगा। साथ ही आगामी शिक्षण सत्र से छात्राओं को प्रदेश में निशुल्क शिक्षा मिलेगी । मुख्यमंत्री ने सदन में 31 जुलाई 2019 तक का लेखानुदान पेश किया।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में लेखानुदान पेश करते हुए कहा है कि गरीबी और बेरोजगारी समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। पिछली सरकार 17,454 करोड़ का राजस्व घाटा छोड़कर गई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मापदंडों में प्रदेश पिछड़ गया है। राज्य व केन्द्र का समन्वय ठीक नहीं था। दुग्ध संकलन में दो रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ते का ऐलान करते हुए कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवतियों को तीन हजार पांच सौ रुपए, तीन हजार रुपए युवाओं को दिए जाएंगे। इससे डेढ़ लाख युवक-युवतियों को फायदा होगा। साथ ही गरीबों को एक रुपये किलो के हिसाब से गेहूं मिलेगा। इसके अलावा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का विधेयक और अंबेडकर विधि विवि का विधेयक इसी सत्र में पेश किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि 600 नए दवा केंद्र खोले जाएंगे। निशुल्क दवा योजना का विस्तार करते हुए कैंसर और हृदय रोग से संबंधित दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी। प्रदेश में नई औद्योगिक नीति लागू की जाएगी। साथ ही इंदिरा गांधी फीडर की नहरों की मरम्मत होगी। किसानों को पेंशन का लाभ मिलेगा। वहीं 75 साल से अधिक बुजुर्गों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। बेणेश्वर धाम बोर्ड विकास का गठन होगा, साथ ही नई औद्योगिक नीति का भी ऐलान किया गया। बीस हजार ग्राम पंचायतों को वाई-वाई से जोड़ा जाएगा। साथ ही आगामी शिक्षण सत्र से छात्राओं को प्रदेश में निशुल्क शिक्षा मिलेगी । मुख्यमंत्री ने सदन में 31 जुलाई 2019 तक का लेखानुदान पेश किया।

No comments