Breaking News

जिला चिकित्सालय के एमसीएच वार्ड में भरा सीवरेज का पानी

- टॉयलेट ब्लॉक होने से परेशानी, रोष जताने पर सुधरी व्यवस्था
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय के एमसीएच वार्ड में बुधवार सुबह सीवरेज का गंदा पानी भर गया। हालात इतने विकट हो गए कि स्टाफर्स और रोगियों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया। बाद में सूचना मिलने पर चिकित्सालय प्रशासन ने सफाई करवाते हुए व्यवस्था सुचारू की। टॉयलेट ब्लॉक होने की वजह से पानी वार्ड में घुस गया था।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे एमसीएच वार्ड में सीवरेज का गंदा पानी भर गया। इससे लेबर रूम, नर्सरी और स्टोर रूम में सीवरेज की गंदगी के साथ-साथ पानी पसर गया। इसकी जानकारी तब मिली, जब वार्ड में गंदे पानी की बदबू आई। स्टाफ ने तुरंत इस बारे में चिकित्सकों और वार्ड प्रभारी को अवगत करवाया। मौके पर पहुंचे वार्ड प्रभारी ने सफाई करवाने के साथ-साथ इस बारे में पीएमओ को भी सूचना दी।
एमसीएच वार्ड पहुंचकर पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने वस्तुस्थिति देखी और वार्ड में गंदा पानी फैलने बारे स्टाफ से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि एमसीएच वार्ड के सैनटरी पैड्स डालने की वजह से टॉयलेट्स ब्लॉक हो गया था। एक साथ कई पैड्स डालने की वजह से ऐसी नौबत आई। आमतौर पर टॉयलेट्स ब्लॉक होने पर सफाई कर्मचारियों द्वारा पानी डालकर उसे खोल दिया जाता है, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। पानी डालने से गंदगी और गंदा पानी दोनों बाहर आ गए। ओवरफ्लो होने पर टॉयलेट्स का पानी वार्ड सहित अन्य इकाइयों में फैल गया। तुरंत सफाई ठेकेेदार और सफाई कर्मचारियों को बुलाकर टॉयलेट्स की ब्लॉकेज खुलवाई गई है। सफाई कर्मचारियों ने एसिड डालकर ब्लॉकेज को खोला। बाहर से चैम्बर को भी चैक किया गया। पीएमओ ने बताया कि ब्लॉकेज खुलने के बाद व्यवस्था सुचारू हो गई। बाद में सफाई कर्मचारियों द्वारा लेबर रूम, वार्ड, नर्सरी और स्टोर रूम में सफाई करवाई गई।
नर्सिंग अधीक्षक सत्यपाल लकेसर और जैतकंवर गोयल ने बताया कि सैनटरी पैड, डायपर्स और पॉलिथीन डालने की वजह से टॉयलेट्स ब्लॉक हो गया था। इस वजह से दिक्कत आई। सफाई ठेकेदार और कर्मचारियों की मदद से ब्लॉकेज को दूर कर दिया गया है। वार्ड में सफाई भी करवा दी गई है।


No comments