भारत-पाक बॉर्डर पर पौने पांच किलो हेरोइन बरामद
श्रीगंगानगर। सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 4 किलो 730 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पंजाब के फिरोजपुर जिले में 29 बटालियन के ममदोट स्थित मुख्यालय के अधीन आती चेक पोस्ट जगदीश के क्षेत्र में बल के जवानों ने रात कुछ हलचल देखी। असिस्टेंट कमांडेंट रणधीर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में जमीन में दबी 4 पैकेट और एक प्लास्टिक की 200 ग्राम की बोतल में हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन मिलने के बाद दोपहर तक क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार पाक तस्करों द्वारा ये हेरोइन की खेप भारत में किस तस्कर को दी जानी थी इसकी जांच की जाएगी। एक सप्ताह पहले भी चेक पोस्ट गट्टी हयात से जवानों ने पाक तस्करों की फेंकी गई 3 किलो के करीब हेरोइन, पाक निर्मित पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार पाक तस्करों द्वारा ये हेरोइन की खेप भारत में किस तस्कर को दी जानी थी इसकी जांच की जाएगी। एक सप्ताह पहले भी चेक पोस्ट गट्टी हयात से जवानों ने पाक तस्करों की फेंकी गई 3 किलो के करीब हेरोइन, पाक निर्मित पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

No comments