आरती अरदास के बाद लगाया लंगर
- बाबा लाल दयाल महाराज का 664 जयंती महोत्सव
श्रीगंगानगर। सेतिया कॉलोनी स्थित बाबा लाल दयाल मंदिर में प्रबंध समिति की ओर से 664 जयंती महोत्सव मनाया गया। 25 जनवरी से चल रहे धार्मिक आयोजन के तहत बुधवार सुबह चाय नाश्ते का लंगर लगाया गया । इसके बाद बाबा लाल दयाल महाराज का गुणगान हुआ। दोपहर में आरती - अरदास के बाद लंगर लगाया गया । महोत्सव का समापन रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के साथ होगा । इससे पहले बाबा लाल दयाल का गुणगान किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से लंगर वितरण होगा। आतिशबाजी के बाद प्रसाद वितरण होगा।
श्रीगंगानगर। सेतिया कॉलोनी स्थित बाबा लाल दयाल मंदिर में प्रबंध समिति की ओर से 664 जयंती महोत्सव मनाया गया। 25 जनवरी से चल रहे धार्मिक आयोजन के तहत बुधवार सुबह चाय नाश्ते का लंगर लगाया गया । इसके बाद बाबा लाल दयाल महाराज का गुणगान हुआ। दोपहर में आरती - अरदास के बाद लंगर लगाया गया । महोत्सव का समापन रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के साथ होगा । इससे पहले बाबा लाल दयाल का गुणगान किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से लंगर वितरण होगा। आतिशबाजी के बाद प्रसाद वितरण होगा।

No comments