Breaking News

विधायक कुन्नर ने अधिकारियों के न पहुंचने पर लगाई फटकार

- कई कार्मिकों को वापिस भेजा
पदमपुर। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने आज अधिकारियों के न पहुंचने पर वहां उपस्थित कार्मिकों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि साधारण सभा की बैठक मेें अधिकारी खुद न आकर अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भेज देते हैं। इस कारण बैठक में कई समस्याओं का हल शीघ्रता से नहीं हो पाता।
उन्होंने बैठक में उपस्थित एसआई को भी कहा कि सीआई बैठक में क्यों नहीं आये, उन्हेें भेजा जाये। इसके अलावा कृषि अधिकारी के न पहुंचने पर भी उन्होंने फटकार लगाई। बैठक मेें उपस्थित विभिन्न डायरेक्टरों ने क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। विधायक कुन्नर ने विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी ढाणियां विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं, उन्हें शीघ्रता से कनेक्शन जारी किये जायें।


No comments