Breaking News

तीन दिन बाद आंधी-बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदला है और जाती ठंड लौट आई है। जयपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर शनिवार को दूसरे दिन भी ठंडी हवा चलती रही। रात में हवा ठंडी हो गई इससे तापमान में गिरावट आई। कुछ दिन पहले जहां राज्य के 15 शहरों का तापमान 15 डिग्री या उससे अधिक हो गया था वहीं बीती रात एक भी शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक नहीं पहुंचा।
विभाग ने 25 फरवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में बिजली कड़कने के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश का यह दौर इन शहरों में अगले तीन दिन तक यानी 27 फरवरी तक जारी रह सकता है। हीं जयपुर, टोंक में 26 फरवरी को बिजली कड़कड़ाने के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।
हिमालय की तराई वाले क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में यह परिवर्तन आ रहा है।


No comments