Breaking News

अब होटल की छत या बेसमेंट पर नहीं बनाया जा सकेगा किचन

- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। देश की राजधानी में करोल बाग के एक होटल अर्पित में लगी आग की घटना में 17 लोगों की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं जिसमें अब बेसमेंट या छत पर किचन नहीं बनाया जा सकेगा, साथ ही इन पर किसी तरह की कुकिंग एक्टिविटी भी नहीं की जा सकेगी. इसके अलावा ज्वलनशील चीजों को छत पर स्टोर करके नहीं रखा जा सकेगा. अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली बिल्डिंग बायलॉज 2016 के प्रावधानों में अहम बदलाव करते हुए 10 नए संशोधनों को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम और फायर सर्विस के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने निर्देश जारी किया कि होटल या गेस्ट हाउस के मालिक को हर फ्लोर के इस्तेमाल के हिसाब से अलग-अलग प्लान बनाकर फायर डिपार्टमेंट को देना होगा.


No comments