Breaking News

विदेशी कोचों से खुश नहीं हैं हृक्र्रढ्ढ अध्यक्ष

-वेतन असमानता को लेकर दिया बयान
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने भारतीय कोचों को अधिक से अधिक वेतन के माध्यम से आत्मनिर्भर होने पर जोर देते हुए कहा कि वह विदेशी कोचों से खुश नहीं हैं। खेल जगत में कॉपोर्रेट निवेश का स्वागत करते हुए सिंह ने कहा कि भारत और चीन एकमात्र ऐसे देश हैं, जो खेलों के लिए सरकारी धन पर निर्भर हैं।  रनिंदर ने यहां अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ढ्ढस्स्स्न) विश्व कप राइफ/पिस्टल के कार्यक्रम की घोषणा से इतर संवाददाताओं से कहा, जसपाल (राणा), मनशेर (सिंह), सीमा (तोमर) जैसे अधिकांश भारतीय कोच अभी दिल से और जुनून के साथ काम कर रहे हैं।


No comments