Breaking News

मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबाल खिलाड़ी

पेरिस। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेटीना के लियोनेल मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी ने इस सूची में पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को पछाड़ा। ,गोल डॉट कॉम, ने फ्रेंच अखबार एल इक्विप के हवाले से बताया कि मेसी के एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो है जबकि रोनाल्डो का वेतन 47 लाख यूरो है। पिछले वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीते वाली फ्रांस की टीम के सदस्य ग्रीजमैन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें एक महीने में 33 लाख यूरो वेतन मिलता है।



No comments