Breaking News

वल्र्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारी

-पोंटिंग बने सहायक कोच
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वल्र्ड कप को देखते हुए टीम के सपॉर्ट स्टाफ में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग को जोड़ा है। राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड में होने वाले वल्र्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है। वह मुख्य रूप से टीम की बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे। पांच वल्र्ड कप खेलकर तीन जीत चुके पोंटिंग की नियुक्ति गेंदबाजी कोच डेविड सेकर के इस्तीफे के एक दिन बाद हुई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पोंटिंग वनडे बल्लेबाजों पर काम करेंगे जबकि मौजूदा बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक एशेज की तैयारी में व्यस्त हैं।

No comments