Breaking News

अब उजागर नहीं किया जाएगा स्वाइन फ्लू रोगी का नाम

श्रीगंगानगर। प्रदेश में अब से स्वाइन फ्लू रोगी का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। लगातार स्वाइन फ्लू रोगी रोगियों की बढ़ती संख्या और इससे होने वाली परेशानी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश की पालना के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके तहत स्वाइन फ्लू रोगी का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकेगा। पूर्व में सरकारी लैब की जांच में स्वाइन फ्लू रोगी की पुष्टि होने के बाद नाम सार्वजनिक किए जा रहे थे, लेकिन अब विभाग ने ऐसा करने के लिए मना कर दिया है।
उन्होंने बताया कि रोगी और उनके परिजन भी इस पर आपत्ति जता चुके हंै। संयुक्त निदेशक बीकानेर डॉ. एचएस बराड़ की ओर से संबंधित आदेश की प्रति गत दिवस उन्हें मिली है। इसकी पालना के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।


No comments