होटल मालिक खुद हटा रहा अतिक्रमण
- सड़क पर 18 गुणा 14 फीट का कब्जा
श्रीगंगानगर। सुखाडिय़ा सर्किल के पास सड़क की भूमि पर एक होटल द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीते रोज नगरपरिषद की और से होटल मालिक को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था।
पिछले दिनों नगर परिषद की और से दधिमथी संस्कृत पाठशाला के साथ 30 गुणा 100 फीट सड़क भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई हुई थी। इसी सड़क के एक टुकड़े पर होटल स्वागत मालिक द्वारा 18 गुणा 14 फीट अतिक्रमण रखा है। अतिक्रमण मुक्त सड़क की पैमाईश के दौरान होटल के अतिक्रमण का खुलासा हुआ। इस पर होटल मालिक शम्मी नागपाल ने कल नगर परिषद आयुक्त से मिलकर अतिक्रमण की पैमाईश करवाने का आग्रह किया था, ताकि समय रहते वह खुद ही सड़क को खाली कर दे। परिषद के स्वास्थ्य निरिक्षक सुमित फुटेला ने बताया कि पैमाईश कर कल होटल मालिक को तीन दिन का नोटिस दिया गया था। कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद यदि होटल मालिक खुद ही अतिक्रमण हटा रहा है तो अच्छी बात है। अन्यथा नोटिस में दिया समय पूरा होने के बाद नगर परिषद कार्रवाई करेगी।
श्रीगंगानगर। सुखाडिय़ा सर्किल के पास सड़क की भूमि पर एक होटल द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीते रोज नगरपरिषद की और से होटल मालिक को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था।
पिछले दिनों नगर परिषद की और से दधिमथी संस्कृत पाठशाला के साथ 30 गुणा 100 फीट सड़क भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई हुई थी। इसी सड़क के एक टुकड़े पर होटल स्वागत मालिक द्वारा 18 गुणा 14 फीट अतिक्रमण रखा है। अतिक्रमण मुक्त सड़क की पैमाईश के दौरान होटल के अतिक्रमण का खुलासा हुआ। इस पर होटल मालिक शम्मी नागपाल ने कल नगर परिषद आयुक्त से मिलकर अतिक्रमण की पैमाईश करवाने का आग्रह किया था, ताकि समय रहते वह खुद ही सड़क को खाली कर दे। परिषद के स्वास्थ्य निरिक्षक सुमित फुटेला ने बताया कि पैमाईश कर कल होटल मालिक को तीन दिन का नोटिस दिया गया था। कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद यदि होटल मालिक खुद ही अतिक्रमण हटा रहा है तो अच्छी बात है। अन्यथा नोटिस में दिया समय पूरा होने के बाद नगर परिषद कार्रवाई करेगी।

No comments