Breaking News

सवा चार करोड़ की काली कमाई का खुलासा

- सूरतगढ़ में ज्वैलर्स, ठेकेदार व किरयाना फर्मांे पर सर्वे
सूरतगढ़। आयकर विभाग की ओर से सूरतगढ़ में तीन फर्मांे पर शुरू की गई सर्वे की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। ज्वैलर्स, ठेकेदार और किरयाना कारोबारी तीनों फर्मांे से 4.25 करोड़ रुपये अघोषित आय का खुलासा कराया गया है।
गुरुवार दोपहर बाद आयकर आयुक्त कालिका सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयकर आयुक्त एचएस ढिल्लों की ओर से 15 अधिकारियों की तीन टीमों का गठन करते हुए सूरतगढ़ में गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी, बंसल कंस्ट्रक्शन व ढाबां ज्वैलर्स पर सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई थी। यह कार्यवाही देर रात तक चली। कार्यवाही के दौरान तीनों फर्मांे से लेन-देन व लेखाजोखा से सम्बन्धित रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया गया।
कम्प्यूटर व लैपटॉप में दर्ज लेखा-जोखा की छानबीन भी की गई। तीनों फर्मांे की ओर से पूर्व में दर्ज करवाई गई आयकर विवरणी में आय कम दिखाने और वास्तविकता में इनकम अधिक होने की पुष्टि के बाद अघोषित आय की घोषणा आज सुबह करवा ली गई। अपर आयकर आयुक्त एचएस ढिल्लों ने बताया कि तीनों फर्मांे से सवा 4 करोड़ रुपये ब्लैकमनी की घोषणा की गई है।


No comments