Breaking News

दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

- 7 बाइक बरामद, तीन बाइक नहर में फैंकी
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस ने बाइक चोर गैंग को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन से अधिक बाइक बरामद की है। चोरों ने पुलिस के भय से तीन मोटरसाइकिलों को नहर में फैंक दिया।
जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि बाइक चोरी के मामले की जांच कर रहे एएआई धर्मेन्द्र सिंह ने बाइक चोरी के आरोप में पंजाब के गुमजाल निवासी 35 वर्षीय ताराचंद नायक पुत्र मनीराम नायक व एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। ताराचंद नायक नशा करने का आदी है। वह मूल रूप से पंजाब के डंगरखेड़ा का रहने वाला है और वर्तमान में गुमजाल में अपने ससुराल में रहता था। नशे की पूर्ति के लिए वह शहर में आता और बाइक चुरा कर ले जाता था। थाना प्रभारी ने बताया कि ताराचंद ने अभी तक पूछताछ में दस मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर 6 बाइक बरामद हो चुकी है। चोरी के एक बाइक पुलिस ने कागजातों के अभाव में सीज कर दिया था। ताराचंद नायक ने खुलासा किया कि उसने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों को गंगनहर में फैंक दिया। नहर से बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। नहर में पानी अधिक होने के कारण बाइक निकालने में परेशान आ रही है।
जांच अधिकारी एएसआई धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ताराचंद नायक के अलावा पकडऩे गये दूसरे युवक से पूछताछ चल रही है। बाइक चोरी में उसकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि जवाहरनगर व कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की धड़ाधड़ वारदातों के बार पुलिस सक्रिय हुई और चोरों को दबोच लिया।


No comments