Breaking News

चार पुलिस निरीक्षकों का तबादला, एक का निरस्त

- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के सीआई भी प्रभावित
बीकानेर (एसबीटी)। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। विधानसभा चुनाव व लोकसभा में रह चुके पुलिस अधिकारियों को तबादला सूची में शामिल किया गया है।
रेंज आईजी ने बीएल मीना ने एक आदेश जारी करके चार पुलिस निरीक्षकों के तबादले कर दिए और एक निरीक्षक का तबादला निरस्त कर दिया।
आदेश के तहत पिछले दिनों तबादला किए गए पुलिस निरीक्षक ऋषिराज सिंह का तबादला निरस्त कर वापस बीकानेर लगा दिया है। इसके अलावा अनूपगढ़ पुलिस थाना प्रभारी नरेश निर्माण को गंगानगर से चूरू, विजय कुमार को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, दिगपालसिंह को बीकानेर से श्रीगंगानगर और लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ लगाया है। गौरतलब है कि सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ को बीकानेर से श्रीगंगानगर भेजा गया था। पिछले दिनों श्री राठौड़ को श्रीगंगानगर से वापिस बीकानेर लगा दिया गया, लेकिन चुनाव आयोग के नियमों के चलते उन्हें वापिस श्रीगंगानगर लगा दिया गया, लेकिन वह लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान भी श्रीगंगानगर में नियुक्त रहे। ऐसे में उन्हें अब श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ जिले में नियुक्त किया गया है।


No comments