सरकारी खरीद के लिए किसानों को न होना पड़े परेशान
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रकाश मदान नकाते ने कहा है कि गेहूं की सरकारी खरीद से सम्बद्धित विभागों के अधिकारी ऐसी व्यवस्थाएं बनाएं ताकि मंडी में उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े। वे बुधवार दोपहर बाद जिला कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अधिकारियों और मंडी व्यापारियों से चर्चा कर रहे थे।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि एफसीआई की ओर से जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होने में अभी समय है, इसलिए सम्बद्धित विभागों के अधिकारी आवश्यक तैयारियां पहले कर लेवें। एफसीआई के साथ-साथ अन्य खरीद एजेंसिंयां और मंडी समिति के सचिव आपस में तालमेल बनाकर खरीद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
समय रहते पर्याप्त बंदोबस्त कर लिए जाएं ताकि बाद में किसानों, व्यापारियों या अधिकारियों को कोई परेशानी हो। बैठक में एफसीआई के क्षेत्र प्रबंधक लोकेश ब्रह्मभट्ट, कृषि विपणन विभाग के संयुक्त सचिव सुभाष सहारण, गंगानगर कृषि उपज मंडी समिति के सचिव शिवसिंह भाटी, ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्र्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि एफसीआई की ओर से जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होने में अभी समय है, इसलिए सम्बद्धित विभागों के अधिकारी आवश्यक तैयारियां पहले कर लेवें। एफसीआई के साथ-साथ अन्य खरीद एजेंसिंयां और मंडी समिति के सचिव आपस में तालमेल बनाकर खरीद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
समय रहते पर्याप्त बंदोबस्त कर लिए जाएं ताकि बाद में किसानों, व्यापारियों या अधिकारियों को कोई परेशानी हो। बैठक में एफसीआई के क्षेत्र प्रबंधक लोकेश ब्रह्मभट्ट, कृषि विपणन विभाग के संयुक्त सचिव सुभाष सहारण, गंगानगर कृषि उपज मंडी समिति के सचिव शिवसिंह भाटी, ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्र्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments