Breaking News

नाबार्ड की एक दिवसीय कार्यशाला

श्रीगंगानगर। केन्द्र सरकार द्वारा नाबार्ड के माध्यम से लागू की जाने वाली प्रायोजित योजनाओं पर बैंकर्स एवं अन्य हितग्राहियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यशाला में जिला विकास प्रबंधक चंद्रेश कुमार शर्मा  ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा गादाम के साथ प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए 25 से 33 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के एसके शर्मा, सहायक महाप्रबंधक ओबीसी बैंक ओंकारनाथ झा, सहायक महाप्रबंधक ओबीसी बैंक एसके जोशी के अलावा बैंकस सरकारी वभाग के अधकारी एवं किसानों ने भाग लिया।


No comments