लाल ध्वजा से हुई शहर की सजावट
- श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 14 से 18 तक
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी स्थित सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर में पांच दिन तक चलने वाले अखण्ड राम नाम संकीर्तन के लिए निमंत्रण बांटने व व्यक्तिगत मिलन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ- साथ शहर को लाल झंडियों से सजाया जा रहा है। सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर से लेकर, उदाराम चौक से ट्रक यूनियन पुलिया और ट्रक यूनियन पुलिया से गोशाला रोड़ तक सजावट की गई है। अखण्ड राम नाम संकीर्तन 14 से 18 फरवरी तक चलेगा। मंडल प्रधान सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले अखण्ड राम नाम संकीर्तन के साथ-साथ अटूट भंडारे की व्यवस्था भी रहेगी। वार्षिकोत्सव को लेकर 14 फरवरी को निकलने वाली धर्म ध्वजा यात्रा पर जेजी गु्रप फूलों की बारिश करेगा। मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी ने बताया कि अखण्ड राम नाम संकीर्तन के लिए सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी वार्षिक उत्सव सेवा समिति का गठन किया गया है। इस बार संकीर्तन, भंडारे व अन्य समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी इस समिति ने ली है। अखण्ड राम नाम संकीर्तन के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में सोलह- सोलह सदस्य होंगे, जो कि अखण्ड रामनाम संकीर्तन करेंगे। मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय- नाश्ते व खाने की व्यवस्था के साथ- साथ ठहरने की व्यवस्था भी निशुल्क होगी।
निकलेगी विशाल ध्वज यात्रा
अखण्ड राम नाम संकीर्तन के पहले दिन विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, जो कि अग्रसेन नगर चौक से शुरू होकर मीरा चौक, सुखाडिय़ा सर्किल व भाटिया पेट्रोल पंप से ट्रक यूनियन पुलिया रोड होती हुई मंदिर पहुंचेगी।
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी स्थित सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर में पांच दिन तक चलने वाले अखण्ड राम नाम संकीर्तन के लिए निमंत्रण बांटने व व्यक्तिगत मिलन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ- साथ शहर को लाल झंडियों से सजाया जा रहा है। सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर से लेकर, उदाराम चौक से ट्रक यूनियन पुलिया और ट्रक यूनियन पुलिया से गोशाला रोड़ तक सजावट की गई है। अखण्ड राम नाम संकीर्तन 14 से 18 फरवरी तक चलेगा। मंडल प्रधान सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले अखण्ड राम नाम संकीर्तन के साथ-साथ अटूट भंडारे की व्यवस्था भी रहेगी। वार्षिकोत्सव को लेकर 14 फरवरी को निकलने वाली धर्म ध्वजा यात्रा पर जेजी गु्रप फूलों की बारिश करेगा। मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी ने बताया कि अखण्ड राम नाम संकीर्तन के लिए सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी वार्षिक उत्सव सेवा समिति का गठन किया गया है। इस बार संकीर्तन, भंडारे व अन्य समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी इस समिति ने ली है। अखण्ड राम नाम संकीर्तन के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में सोलह- सोलह सदस्य होंगे, जो कि अखण्ड रामनाम संकीर्तन करेंगे। मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय- नाश्ते व खाने की व्यवस्था के साथ- साथ ठहरने की व्यवस्था भी निशुल्क होगी।
निकलेगी विशाल ध्वज यात्रा
अखण्ड राम नाम संकीर्तन के पहले दिन विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, जो कि अग्रसेन नगर चौक से शुरू होकर मीरा चौक, सुखाडिय़ा सर्किल व भाटिया पेट्रोल पंप से ट्रक यूनियन पुलिया रोड होती हुई मंदिर पहुंचेगी।

No comments