Breaking News

टक्कर मारने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से हुई थी युवक की मौत
श्रीगंगानगर। सदर थाना पुलिस ने टक्कर मारने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस हादसे में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में सुरेंद्र कुमार पुत्र हरबंसलाल जाट निवासी पंचवटी कॉलोनी ने परिवाद प्रस्तुत किया है। सुरेंद्र ने परिवाद में बताया कि 7 फरवरी की रात कनिष्क गोदारा पुत्र संदीप निवासी मक्कासर हाल शंकर कॉलोनी मोटरसाइकिल पर घर आ रहा था। रास्ते में ख्यालीवाला मोड़ पर सामने से आए एक अन्य मोटरसाइकिल चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाकर कनिष्क के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे कनिष्क की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मोटरसाइकिल की टक्कर मारने के आरोपी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


No comments