Breaking News

सड़क हादसे में तीन की मौत

जोधपुर। शहर और इसके आस पास हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आज दिन में कार्रवाई कर शव परिजन सौंपे।
 राजीव गांधी नगर थाना पुलिस के एसआई हिंगलाज दान के अनुसार बासनी सेफा निवासी लिज्छू देवी (50) पत्नी शंकरगिरी शुकवार की रात को पैसेंजर टैक्सी में बांवरला से घंटियाली की तरफ टैक्सी में जा रही थी।  इसी दौरान एक बोलेरो चालक ने गाड़ी को तेज व लापरवाही से चलाते हुए टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुई लिज्छू देवी को इलाज के लिये एमडीएमएच अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी इलाज के समय मौत हो गई। टैक्सी में दो तीन अन्य भी सवार थे। मगर वे चोटिल नहीं हुए। लिज्छी देवी के संभवत: हेडइंजरी से मौत हुई है। मामले में अनुसंधान जारी है।
इसी प्रकार चार फरवरी की शाम को गुड़ा विश्नोईयान रोड पर नहर के पास पैदल जा रहे गांव के ही जुगलकिशोर( 45) पुत्र मोहनलाल सोनी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल जुगलकिशोर को इलाज के लिये एमडीएमएच में भर्ती कराया जिसने इलाज के दौरान कल रात को दम तोड़ दिया। कुड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया।
 शव आज परिजन को सौंपा गया। वहीं जैसलमेर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल होने पर जैसलमेर से रैफर होकर आए जमशेद पुत्र वली खां ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


No comments