Breaking News

जेवर एयरपोर्ट तक बनेगी मेट्रो

-रोजाना 50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा
नई दिल्ली। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने परी चौक  से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो के सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जेवर मेट्रो  की फंडिंग के लिए यमुना अथॉरिटी ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पास प्रस्ताव भेजा है। एक सर्वे के मुताबिक मेट्रो के इस रूट पर रोजाना 50 हजार यात्री सफर करेंगे। इसके अलावा 29 किलोमीटर लंबी इस लाइन का इंटरचेंट स्टेशन परी चौक होगा। एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए जेवर एयरपोर्ट सबसे पास है, जिसके लिए यात्रियों को लाने और ले-जाने की तैयारियां कफी तेज हो गई है।  मेट्रो आ जाने से यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा।

No comments