Breaking News

350 करोड़ से वल्र्ड क्लास बनेगा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मेट्रो कनेक्टिविटी भी दी जाएगी

नई दिल्ली। जल्द ही भारतीय रेलवे की तरफ से एक और सौगात दी जाएगी। राजधानी दिल्ली को जल्द ही वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी। केन्द्र सरकार की रेलवे स्टेशन रि-डेवलपमेंट योजना के तहत अब दिल्ली के बिजवासन स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। इसे आधुनिक और यात्री सुविधाओं से भरपूर बनाने के लिए रेलवे ने ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है। योजना के तहत दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक मौजूद बिजवासन रेलवे स्टेशन पर नए और आधुनिक टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन को आधुनिक बनाने का काम दो चरणों में होगा। 350 करोड़ रुपए की लागत से मेन एरिया या स्टेशन परिसर और टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन का चुनाव इसलिए किया गया है ताकि यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो, इसके साथ ही यहां से मेट्रो की कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।


No comments