सरवन स्टोर्स में मिली 433 करोड़ की ब्लैकमनी
नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग ने चेन्नई और कोयंबटूर के सरवन स्टोर्स ब्रामनदमई, जी स्क्वॉयर और लोटस कंपनी के ठिकानों में छापेमारी में बड़ी रकम जब्त की है. टीओआई के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने 433 करोड़ की अघोषित धनराशि जब्त की. छापेमारी में 25 करोड़ कैश, 12 किलो सोना और 626 कैरेट हीरा मिला था और यह सर्च ऑपरेशन नौ दिनों तक चला. छापेमारी कंपनी के दफ्तरों के अलावा उनके मालिकों के घर पर भी हुई थी. 29 जनवरी को दोनों शहरों की 72 जगहों पर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत हुई थी जो 6 फरवरी को खत्म हुआ. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स (आईटी) विभाग को सरवन स्टोर ब्रामनदमई के मालिक योगाराधिनम पोंडुरई की दो रीयल्टी कंपनी (जी स्क्वॉयर और लोटस कंपनी) के बीच डीलिंग के बारे में जानकारी मिली थी.

No comments