Breaking News

क्या अब सस्ता होगा अंडा और चिकन!

नई दिल्ली। सरकार घरेलू स्तर पर मक्के की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए विदेशों से खरीदने की तैयारी कर रही है. अगर ऐसा होता है तो जल्द अंडे और चिकन की कीमतों में गिरावट आ सकती है. दरअसल मक्के का इस्तेमाल मुर्गियों के चारे में होता है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में सूखे की स्थिति है. कारोबारियों को आशंका है कि इससे रबी सीजन में मक्के का उत्पादन और घट सकता है. इसीलिए पिछले कुछ महीनों में मक्के का औसत मूल्य 1,300-1,400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 21 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. सरकार का नया प्लान तैयार- सीएनबीसी आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, मक्के के बढ़ते दामों के बीच सरकार इसके आयात को मंजूरी दे सकती है. सरकार करीब 4 लाख टन आयात को मंजूरी दे सकती है पिछले कुछ महीनों में मक्की के दामों में 60त्न की बढ़ोतरी हुई है.


No comments