Breaking News

नाला निर्माण के लिए लगाया धरना

- कोई अधिकारी नहीं आया मौके पर
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के वार्ड नं. 3 में नाला निर्माण की मांग को लेकर वार्डवासियों की ओर से धरना लगाया गया। पूर्व पार्षद संजय कौशिक, गुरमीत सिंह गिल, सुखदेव सिंह, राजकुमार अरोड़ा, किशनलाल, अब्दुल सलाम, नत्थू प्रधान, मि_ूसिंह आदि के नेतृत्व में वार्डवासी टावर के पास धरना लगाये हुए हैं। वार्डवासियों ने बताया कि नगरपरिषद की ओर से मुख्य नाले और गड्डे की डिसिल्टिंग नहीं करवाई जा रही। इस कारण जल निकासी बाधित है। पिछले दिनों नगरपरिषद की ओर से नये नाले का निर्माण शुरू करवाया गया था, जिसे बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया है।
अब वार्डवासी नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं। पूर्व में बने नालों को कवर करने की मांग भी की जा रही है। गुरमीत सिंह ने बताया कि वार्डवासियों के धरने की जानकारी नगरपरिषद के अधिकारियों को मिलने के बावजूद कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है। पिछले दिनों वार्ड नं. 2 के लोगों के विरोध के कारण नाला निर्माण का कार्य रोक दिया गया था।


No comments