हिमाचल में फिर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, दो दिन के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट
नईदिल्ली। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने छह फरवरी को ऑरेंज और सात फरवरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 8 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. उधर, इससे पहले, सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. छह और सात फरवरी को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है. मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी की संभावना है. मंगलवार को सुबह से ही शिमला में बादल छाए हुए हैं. वहीं, कुल्लू-मनाली में मौसम बदला है. हल्की बारिश और चोटियों पर हल्का ताजा हिमपात हुआ है. इसके अलावा, बिलासपुर में भी बूंदाबांदी हुई है.

No comments