देसी शराब से लदा कैंटर पलटा
सूरतगढ़। नई धानमंडी के निकट आज सुबह देसी शराब से लदा कैंटर पलट गया। हादसे में चालक-परिचालक को चोटें नहीं आई। कैंटर को खाली करके के्रन की मदद से उसे खड़ा किया गया।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से देसी शराब लेकर एक कैंटर सूरतगढ़ पहुंचा था। यह शराब ठेकों पर सप्लाई होनी थी। इसी दौरान धानमंडी के निकट कैंटर अनियन्त्रित होकर पलट गया।
इससे शराब के कॉर्टून सडक़ पर बिखर गये। पुलिस ने बताया कि पव्वे प्लास्टिक के होने पर बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर स्थिति सामान्य है।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से देसी शराब लेकर एक कैंटर सूरतगढ़ पहुंचा था। यह शराब ठेकों पर सप्लाई होनी थी। इसी दौरान धानमंडी के निकट कैंटर अनियन्त्रित होकर पलट गया।
इससे शराब के कॉर्टून सडक़ पर बिखर गये। पुलिस ने बताया कि पव्वे प्लास्टिक के होने पर बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर स्थिति सामान्य है।

No comments