Breaking News

नाला खुदवा रहे नगर पालिका के जेईएन से मारपीट

- मोबाइल तोड़कर जलाया, पालिकाध्यक्ष-ईओ से भी गाली-गलौज
केसरीसिंहपुर। नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार सुबह हंगामाई वारदात हो गई। इसके तहत नाला निर्माण के लिए खुदाई करवा रहे नगरपालिका के जेईएन से कुछ लोगों ने मारपीट कर डाली। उनका मोबाइल तोड़कर जला दिया। नगर पालिकाध्यक्ष और ईओ से भी गाली-गलौज करने का आरोप है। थाना पुलिस ने इस संबंध में ईओ द्वारा दिए गए परिवाद पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ईओ रामप्रताप ने परिवाद ने बताया कि नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 6 में ब्यूटी पार्लर से लेकर 20 एफ पुलिया तक नाला निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत आज सुबह तकरीबन 11 बजे जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही थी। इस दौरान गगन सिंह पुत्र मक्खन सिंह, जस्सू पुत्र जगनंदन सिंह और लखविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए जेईएन गौरीशंकर के साथ मारपीट की। उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया, फिर उसे जला दिया। घटना की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपियों द्वारा पालिकाध्यक्ष कालूराम बाजीगर के साथ-साथ उनसे भी गाली-गलौज की गई। आरोप है कि मौके पर मौजूद अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए राजकार्य में बाधा उत्पन्न की गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना से एएसआई भूराराम मौके पर पहुंचे। बाद में ईओ ने पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवाद दिया। भूराराम ने बताया कि दोपहर बाद इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।


No comments