Breaking News

श्रीअरोड़वंश मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा

- दोपहर में लगाया गया लंगर
श्रीगंगानगर। श्रीअरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर (ट्रस्ट) के तत्वावधान में श्रीअरोड़वंश मंदिर के वार्षिकोत्सव के तहत शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
एच ब्लॉक से शोभायात्रा को एसएचओ कुलदीप वालिया व झांकीवाले बालाजी भजन मण्डल के प्रेम चौधरी ने झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया। मुख्य मार्गों से होते हुए निकली शोभायात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। दोपहर में शोभायात्रा बीरबल चौक स्थित श्रीअरोड़वंश मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। जहां श्रद्धालुओं के लिए लंगर का प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा में ट्रस्ट के अध्यक्ष कपिल असीजा, पूर्व अध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा, रमेश मक्कड़, अजय नागपाल, ट्रस्ट के पूर्ण कालड़ा विजय सेतिया, विजय मिड्ढा, जुगल किशोर डूमरा, सूरजभान सरदाना, धीरज अदलखा, दीपक मिड्ढा, विनीता आहुजा, पुष्पा सिडाना, क्रांति चुघ, दिनेश रावल, कश्मीरीलाल कथुरिया, ज्ञान नागपाल धर्मवीर डूडेजा, युवासेवादल टीम, ओम आसीजा, मनीष आसीजा, दीपक जसुजा, अशोक चुघ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य और अरोड़वंशी शामिल हुए।


No comments