जन्मोत्सव पर हुआ गुरु रविदास का गुणगान
- पाठ भोग के बाद चला भजन कीर्तन का दौर
श्रीगंगानगर। संत शिरोमणी गुरु रविदास महाराज का 642वां जन्मोत्सव रविदास नगर स्थित गुरु रविदास मंदिर में मनाया जा रहा है। श्री गुरु रविदास सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिन से चल रहे धार्मिक समागम का मंगलवार को लंगर के बाद समापन हुआ। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मदेव के प्रवचन हुए। इससे पहले सुबह श्री अखण्ड साहिब पाठ का भोग डाला गया। भजन मंडलियों, गायकों और रागिजत्थों द्वारा गुरु रविदास का गुणगान किया गया। सुबह से ही संगत के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। समागम के दौरान संगत के लिए चाय-नाश्ते का लंगर भी लगाया गया। जन्मोत्सव के चलते सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी।
श्रीगंगानगर। संत शिरोमणी गुरु रविदास महाराज का 642वां जन्मोत्सव रविदास नगर स्थित गुरु रविदास मंदिर में मनाया जा रहा है। श्री गुरु रविदास सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिन से चल रहे धार्मिक समागम का मंगलवार को लंगर के बाद समापन हुआ। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मदेव के प्रवचन हुए। इससे पहले सुबह श्री अखण्ड साहिब पाठ का भोग डाला गया। भजन मंडलियों, गायकों और रागिजत्थों द्वारा गुरु रविदास का गुणगान किया गया। सुबह से ही संगत के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। समागम के दौरान संगत के लिए चाय-नाश्ते का लंगर भी लगाया गया। जन्मोत्सव के चलते सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी।

No comments