रसद विभाग ने निरस्त की गेहूं परिवहन की टेंडर प्रक्रिया
- मूल्य कम होने की वजह से अब केवीएसएस ही करेगा परिवहन
श्रीगंगानगर। रसद विभाग ने आज गेहूं परिवहन की टैंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। मूल्य कम होने की वजह से एक भी ठेकेदार इस टैंडर को लेने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में विभाग को मजबूरन प्रक्रिया को ही निरस्त करना पड़ा। अब क्रय-विक्रय सहकारी समिति परिवहन का कार्य करती रहेंगी। इससे पहले भी यही समिति कार्य कर रही थी, लेकिन टैंडर नहीं होने की वजह से लगातार शिकायतें की जा रही थीं।
जानबूझकर टैंडर नहीं किए जा रहे। विभाग ने जब टैंडर जारी किए तो किसी एक व्यक्ति ने भी आवेदन नहीं किया। जिस कारण यह प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि परिवहन का खर्चा काफी अधिक बैठता है और विभाग की दरें काफी कम हैं। एफसीआई के गोदामों से गेहूं डिपो होल्डरों तक पहुंचाने का कार्य फिलहाल क्रय-विक्रय सहकारी समिति कर रही है।
श्रीगंगानगर। रसद विभाग ने आज गेहूं परिवहन की टैंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। मूल्य कम होने की वजह से एक भी ठेकेदार इस टैंडर को लेने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में विभाग को मजबूरन प्रक्रिया को ही निरस्त करना पड़ा। अब क्रय-विक्रय सहकारी समिति परिवहन का कार्य करती रहेंगी। इससे पहले भी यही समिति कार्य कर रही थी, लेकिन टैंडर नहीं होने की वजह से लगातार शिकायतें की जा रही थीं।
जानबूझकर टैंडर नहीं किए जा रहे। विभाग ने जब टैंडर जारी किए तो किसी एक व्यक्ति ने भी आवेदन नहीं किया। जिस कारण यह प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि परिवहन का खर्चा काफी अधिक बैठता है और विभाग की दरें काफी कम हैं। एफसीआई के गोदामों से गेहूं डिपो होल्डरों तक पहुंचाने का कार्य फिलहाल क्रय-विक्रय सहकारी समिति कर रही है।

No comments