अनुपमा आहुजा को एकेएस अवॉर्ड
श्रीगंगानगर। टाइनी टॉट्स स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अनुपमा आहूजा को उनके द्वारा स्कूल में किए गए उत्कृष्ट कार्योंे के लिए दिल्ली के इंडियन एजुकेशन कॉनक्लेव 2019 में एकेएस द्वारा हाईइफेक्टिव प्रिंसीपल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड पांच देशों के चयनित 2500 उम्मीदवारों में से 100 लोगों को प्रदान किया गया। श्रीमती आहूजा को उनके नेतृत्व में विद्यालय में किए गए श्रेष्ठ कार्यांे हेतु यह सम्मान दिया गया। एकेएस एजुकेशन अवॉर्ड शिक्षा क्षेत्र से जुड़े उन लोगों को दिया जाता है जो विद्यार्थियों की योग्यता बढाने हेतु कदम उठाते हैं।

No comments