Breaking News

नीलकंठ ने सीजीआर के सामने जीत के लिए रखा 116 रनों का लक्ष्य

- बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ मैच
श्रीगंगानगर। धानमंडी व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीएल-6 के तीसरे मैच में नीलकंठ नाइटराइडर्स ने जीत के लिए सीजीआर टाइगर्स के सामने 116 रनों का लक्ष्य रखा है।
इससे पूर्व बीती सोमवार रात बारिश होने की वजह से मंगलवार को तीसरे मैच की शुरुआत देरी से हुई। एसबीआई के एजीएम देवीलाल मेहरा और मंडी व्यापारी जयदेव गुप्ता ने टॉस करवाया।  इस अवसर पर विपिन अग्रवाल, एमपीएल चेयरमैन विनीत जिन्दल, राजकुमार बंसल, संजय खेमका, दीपक डूंगाबूंगा सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।
टॉस जीतकर नीलकंठ नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से तीन छक्कों की मदद से रिषभ ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। गेंदबाजी में सीजीआर टाइगर्स की ओर से अमित, रवि और संदीप ने 2-2 विकेट लिए।
समाचार लिखे जाने तक सीजीआर टाइगर्स ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए थे। दीपक 24 और मनोज 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। एंकर कृष्णा वर्मा ने  मंच संचालन किया, जबकि ऊर्जा डांस ट्रूप ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। मदनलाल बेनीवाल ने स्कोरिंग की। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


No comments