पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी
अनूपगढ़। एक मामले की शिकायत करने पर पिस्तोल दिखा कर जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस ने परिवाद पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 20 निवासी चन्द्रपाल पुत्र मनफूल सिंह ने परिवाद में बताया कि वह 3 फरवरी को दोपहर कए बजे अपने घर से अम्बेडकर चौक के पीछे कॉलोनी में प्लॉट देखने गया था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल लेकर आये संजय चौधरी व शिव कुमार बिजारणियां ने उसे रोक लिया और धमकाया कि तुने जाट धर्मशाला की शिकायत की है। उस शिकायत को वापिस ले लो, वरना जान भी जा सकती है। शिव कुमार ने उस पर पिस्तोल तान दी। वह अपने मोबाइल फोन से आरोपियों की रिकॉडिंग करने लगा तो आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन से मैमोरी कार्ड निकाल लिया और भाग गये। परिवादी ने अपनी जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मंाग की है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 20 निवासी चन्द्रपाल पुत्र मनफूल सिंह ने परिवाद में बताया कि वह 3 फरवरी को दोपहर कए बजे अपने घर से अम्बेडकर चौक के पीछे कॉलोनी में प्लॉट देखने गया था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल लेकर आये संजय चौधरी व शिव कुमार बिजारणियां ने उसे रोक लिया और धमकाया कि तुने जाट धर्मशाला की शिकायत की है। उस शिकायत को वापिस ले लो, वरना जान भी जा सकती है। शिव कुमार ने उस पर पिस्तोल तान दी। वह अपने मोबाइल फोन से आरोपियों की रिकॉडिंग करने लगा तो आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन से मैमोरी कार्ड निकाल लिया और भाग गये। परिवादी ने अपनी जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मंाग की है।

No comments