Breaking News

एक और स्वाइन फ्लू के संभावित रोगी की मौत

- जिला राजकीय चिकित्सालय में था उपचाराधीन
श्रीगंगानगर। गंगानगर जिले में स्वाइन फ्लू के एक और संभावित रोगी की मौत हो गई है। मृतक जिला राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन था। बीती रात उसकी मौत होने पर चिकित्सकों ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया। एक दिन पहले ही रोगी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया था।
पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने बताया कि 5 ई छोटी निवासी वेदप्रकाश (42) पुत्र जगदीशचंद की बीती रात जिला राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन अवस्था में मौत हो गई। वह स्वाइन फ्लू का संभावित रोगी था। एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के संभावित लक्षण दिखने पर जांच के लिए वेदप्रकाश का सैम्पल लिया था। चिकित्सालय प्रशासन के अनुुसार वेदप्रकाश को परिजन 3 फरवरी को उपचार के लिए लाए थे।
तब उसे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था। 4 फरवरी की रात साढ़े 9 बजे वेदप्रकाश को मेल मेडिकल वार्ड से स्वाइन फ्लू उपचार के लिए अलग से बनाए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यहां रात 10 बजकर 10 मिनट पर उसकी मौत हो गई। पीएमओ ने बताया कि अभी तक जांच के लिए भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है।


No comments