Breaking News

अवैध जिप्सम लेकर जाते ट्रक, ट्रेक्टर-ट्रॉली व पिकअप जीप पकड़ी

रावतसर (एसबीटी)। खनन विभाग ने बीती रात अवैध जिप्सम लेकर जा रहे तीन वाहनों को पकड़ लिया। तीनों वाहनों को जब्त करके पुलिस थाना के हवाले किया गया है।
खान विभाग के अधिकारी मगनाराम ने बताया कि अवैध जिप्सम लेकर जा रहे एक ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली व पिकअप जीप को पकड़ा गया है। तीनों को पुलिस के हवाले करते हुए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बीती रात नाकाबंदी के दौरान तीनों वाहनों को जब्त किया गया था।


No comments