अस्पताल रोड पर अतिक्रमण ने बिगाड़ी चाल
- कहीं आठ व कहीं तीन फीट तोड़ा जा रहा है अतिक्रमण, कैसे बनेगी सड़क
केसरीसिंहपुर। मास्टर प्लान के अनुसार कस्बे की मुख्य सड़क, जिसमें सरकारी विभागों सहित व्यापार मंडल रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा सिंह सभा भी आते हैं, यह मार्ग इतना संकरा हो चुका है कि एक वाहन का गुजरना मुश्किल हो जाता है।
नगर पालिका ने लगातार कई दिन मुनियादी करवाकर लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी लेकिन मसला हल नहीं हुआ। इसके बादबैठकों का दौर शुरू हुआ। पालिका प्रशासन चाहता था कि रजिस्ट्री के अनुसार अपनी जगह रखें और अतिक्रमण वाली जगह को हटा दिया जाए जो लगभग आठ फीट दायरे में आती थी लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। पालिका प्रशासन के प्रयासों के बाद आखिर निर्णय किया गया कि जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जाए।
इससे लोगों में हड़कंप मच गया और उस रोड पर आने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना लगा दिया। फिर बैठकों का दौर शुरू हुआ जिसमें तय किया गया की दुकानदार तीन फीट पीछे हट जाएंगे।
धरना समाप्त हुआ और लोगों ने अतिक्रमण तोडऩे शुरू किए लेकिन समस्या यह आ रही है कि कुछ लोग इस भय से आठ फीट तोड़ रहे हैं कि कहीं दुबारा अतिक्रमण हटाने के आदेश आ गए तो फिर तोडफ़ोड़ शुरू करनी पड़ेगी। वहीं कुछ लोग तीन फीट तोड़ रहे हैं। इससे असमंजस है कि सड़क कैसे बनाई जाएगी।
केसरीसिंहपुर। मास्टर प्लान के अनुसार कस्बे की मुख्य सड़क, जिसमें सरकारी विभागों सहित व्यापार मंडल रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा सिंह सभा भी आते हैं, यह मार्ग इतना संकरा हो चुका है कि एक वाहन का गुजरना मुश्किल हो जाता है।
नगर पालिका ने लगातार कई दिन मुनियादी करवाकर लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी लेकिन मसला हल नहीं हुआ। इसके बादबैठकों का दौर शुरू हुआ। पालिका प्रशासन चाहता था कि रजिस्ट्री के अनुसार अपनी जगह रखें और अतिक्रमण वाली जगह को हटा दिया जाए जो लगभग आठ फीट दायरे में आती थी लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। पालिका प्रशासन के प्रयासों के बाद आखिर निर्णय किया गया कि जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जाए।
इससे लोगों में हड़कंप मच गया और उस रोड पर आने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना लगा दिया। फिर बैठकों का दौर शुरू हुआ जिसमें तय किया गया की दुकानदार तीन फीट पीछे हट जाएंगे।
धरना समाप्त हुआ और लोगों ने अतिक्रमण तोडऩे शुरू किए लेकिन समस्या यह आ रही है कि कुछ लोग इस भय से आठ फीट तोड़ रहे हैं कि कहीं दुबारा अतिक्रमण हटाने के आदेश आ गए तो फिर तोडफ़ोड़ शुरू करनी पड़ेगी। वहीं कुछ लोग तीन फीट तोड़ रहे हैं। इससे असमंजस है कि सड़क कैसे बनाई जाएगी।

No comments