Breaking News

दो वाटर वक्र्स के विद्युत कनेक्शन कटे

रायसिंहनगर (एसबीटी)। आगामी दिनों में कई गांवों में पेयजल संकट गहरा सकता है। फिलहाल अभी दो ग्राम पंचायतों के वाटर वक्र्सों के विद्युत कनेक्शन कट गये हैं। विद्युत विभाग ने रायसिंहनगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सांवतसर व 68 एनपी के कनेक्शन काट दिये हैं। जानकारी के अनुसार जनता जल योजना के लाखों की बकाया राशि के चलते विभाग कनेक्शन काट रहा है। बताया जा रहा है कि बजट के अभाव में पंचायतों ने भुगतान नहीं किया है।


No comments